भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बेमेतरा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 68 साजा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 69 बेमेतरा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 70 नवागढ़ के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) श्री नारायणन टी (IPS) की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (IPS) ने आज दिनांक 10.11.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हाल में केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स के अधिकारियों एवं बेमेतरा जिले के राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें एसपी बेमेतरा ने समस्त अधिकारियों को कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए टीम भावना के साथ कार्य किये जाने कहा। उन्होंने इस दिशा में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किये जाने तथा एसपी बेमेतरा ने सभी अधिकारियों से बारी-बारी से परिचय लिया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से केन्द्रीय सुरक्षा बल एवं जिला पुलिस के बेहतर समन्वय के लिए तथा केन्द्रीय सुरक्षा बलों को जिले की भौगोलिक व राजनीतिक स्थिति एवं पोलिंग बूथों की जानकारी तथा विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए SST एवं FST निगरानी टीम का गठन तथा आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद स्थानीय स्तर पर की गई तैयारियों के संबंध में अवगत कराया गया। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स, असिस्टेंट कमांडेड मुकेश कुमार गुर्जर, उमेश जाधव, तासी पलधन, संतमान राय, पंकज किशोर, मनीष कुमार, डालसानीया हरसुखलाल, निरीक्षक रनजीत नायक, भरत शरन, विक्रम सिंह, दिवान सिंह, रौबिन गोहानिया एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू डीएसपी राजेश कुमार झा, प्रशिक्षु डीएसपी बृज किशोर यादव एवं थाना बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, उप निरीक्षक तुलेश्वर चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।