बेमेतरा – ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री अभिशेक कृष्णा ने आज बुधवार को जिले के विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ के संगवारी मतदान केंद्र झाल नवलपुर,अंधियारखोर का अवलोकन किया। विधानसभा निर्वाचन में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ज़िले के तीनों सभी विधानसभा क्षेत्रों में दस-दस संगवारी मतदान केन्द्र बनाये गये है। इन मतदान केन्द्रों में मतदान दल और सुरक्षा बल सहित अन्य स्टाफ महिलाएं होंगी। संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाएं ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्य करेंगी। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला सुरक्षा बल को सौंपी जाएंगी। इनके साथ ही पोलिंग बूथ की निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की वीडियो रिकार्डिंग और फोटोग्राफी महिलाओं द्वारा की जाएगी। प्रेक्षक श्री कृष्णा ने संगवारी मतदान केंद्र में सभी ज़रूरी मूलभूत सुविधाएं देखी। ख़ासकर बिजली-पानी और शौचालय आदि के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी देखी। पूरे छत्तीसगढ़ के ऐसे विधानसभा क्षेत्र जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है और पिछले निर्वाचन के दौरान कम मतदान हुआ है, उन क्षे़त्रों में विशेष रूप से संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इस तरह प्रदेश में 900 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। प्रेक्षक श्री कृष्णा ने अंधियारखोर के सरकारी स्कूल के बच्चों से स्नेह भरी बातचीत की।बच्चों से पढ़ाई-लिखाई की बात की। बच्चों नाम पूछा और अपना नाम और काम बताया। शिक्षकों से से भी शिक्षा संबंधी और मतदान केंद्र की व्यवस्थों की जानकारी ली।