पाटन। पाटन विधानसभा क्षेत्र के आप पार्टी प्रत्याशी अमित हिरवानी का सघन जनसंपर्क जारी है। श्री हिरवांनी सुबह से देर रात तक चुनाव प्रचार में पूरा ताकत झोंक दी हैं। वे गाँव-गाँव जाकर हर गली मोहल्ले में कड़ी मेहनत कर लोगों को आम आदमी पार्टी के झाड़ू छाप में मतदान करने अपील कर रहे है।ब पाटन विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क करके अपने समर्थन में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आशीर्वाद मांग रहे हैं। क्षेत्र की जनता भी उनको भरपूर समर्थन मिल रहे हैं। निश्चित रूप से अमित हिरवानी जनसंपर्क के मामले में पहले नंबर पर प्रचार में आगे चल रही है उन्होंने सुबह 9:00 बजे सिपकोना , 10:00 बजे सोनपुर , 11:00 बजे तरीघाट , 12:00 बजे खम्हरिया एवं 1:00 बजे ढौर में जनसंपर्क किया।