बेमेतरा 6 नवबंर 2023 – प्रेक्षक अभिशेक कृष्णा ने आज सोमवार कों जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमाक 68 साजा और विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के मतदान केन्द्र जो दुर्ग जिले में आते है ऐसे 8 मतदान केन्द्रो विधानसभा साजा के राहटादाह,मतदान क्र 208 नंदवाय, क्र.211 व नंदवाय 212 और डगनिया 213 और विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के दारगांव मतदान केन्द्र 203 और दारगांव 204 , खजरी 212 और खजरी 213 का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने मतदान केन्द्रो में जरूरी व्यवस्थााओ को देखा उन्होने एक दो मतदान केन्दो मे विकलांग मानक अनुरूप करने के निर्देश दिये वही कुछ मतदान केन्द्रो मे खिछकिया बंद करने के समझाइश दि उन्होने पेय जल विघुत व्यवस्था कि जानकारी ली । सामान्य प्रेक्षक श्री कृष्ण्ण ने दिव्यााग मतदाताओे के लिए व्हिल चेयर और वालेटिर्यस व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रो मे स्वच्छता बनाए रखने मे उन्होंने मतदान केन्द्रो मे उपस्थित स्वीप गतिविधियों का आयोजन करने एवं मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा । उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए छाव और पेयजल की व्यवस्था हो इस बात का खास ध्यान रखे।