जामगांव-आर। आशीर्वाद युवा मंच गातापार में साहू परिवार द्वारा मातृ स्मृति में चल रही संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा के चतुर्थ दिवस सोमवार को भक्त प्रहलाद चरित्र व गजेंद्र मोक्ष कथा का प्रसंग सुनाया गया। कथा वाचक युवराज पांडेय ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का केंद्र है आनंद। आनंद की तल्लीनता में पाप का स्पर्श भी नहीं हो पाता। भागवत कथा एक ऐसा अमृत है कि इसका जितना भी पान किया जाए मन तृप्त नहीं होता है। उन्होंने कहा कि हिरणकश्यप नामक दैत्य ने घोर तप किया, तप से प्रसन्न होकर ब्रह्माजी प्रकट हुए व कहा कि मांगों जो मांगना है। यह सुनकर हिरनयाक्ष ने अपनी आंखें खोली और ब्रह्माजी को अपने समक्ष खड़ा देखकर कहा-प्रभु मुझे केवल यही वर चाहिए कि मैं न दिन में मरूं, न रात को, न अंदर, न बाहर, न कोई हथियार काट सके, न आग जला सके, न ही मैं पानी में डूबकर मरूं, सदैव जीवित रहूं। उन्होंने उसे वरदान दिया। हिरणकश्यप के पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु के परम भक्त थे। हिरणकश्यप भागवत विष्णु को शत्रु मानते थे। उन्होंने अपने पुत्र को मारने के लिए तलवार उठाया था कि खंभा फट गया उस खंभे में से विष्णु भगवान नरसिंह का रूप धारण करके जिसका मुख शेर का व धड़ मनुष्य का था। प्रगट हुए भगवान नरसिंह अत्याचारी दैत्य हिरनयाक्ष को पकड़ कर उदर चीर कर बध किया।
आज होगी राम जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण जन्म एवं दही लूट वनगमन। इस मौके पर प्रमुख रूप से पुनीत राम साहू,जयंती साहू,विमल साहू,देवकी साहू,शारदा साहू,लखन साहू,शिवांगी, शिवानी,पार्थ,युगांतर, सिद्धार्थ सहित अन्य बड़ी संख्या में ग्रामीण धार्मिक प्रसंग को आत्मसात करने के लिए भक्ति के सागर में गोते लगा रहे है।