सुनील नामदेव बेमेतरा* पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत लिमाही चौक बहेरा स्थित नाका/चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां पर तैनात पुलिस जवानों एवं अन्य अधिकारियों को जिलों के सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने व हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही मतदान केन्द्र शासकीय स्कुल बारगांव का निरीक्षण किया। उन्होने साफ-सफाई, पेयजल सुविधा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने एवं आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने एवं मतदान केन्द्र बारगांव में चार बुथ होने, जिसमें बारगांव के अलावा ग्राम कोसपातर व मटिया के मतदाता आयेगे एवं मतदाता की संख्या ज्यादा होने से अतिरिक्त प्रवेश द्वार की आवश्यकता है। एक ही प्रवेश द्वार होने से मतदाताओं को असुविधा होगी इसलिए थाना प्रभारी बेरला को एक और प्रवेश द्वारा बनवाने हेतु सम्बन्धित विभाग को सूचना देने निर्देश दिए। ताकि मतदाताओं को असुविधा न हो तथा मतदान केन्द्रो में तैनात किये जाने वाले बलों के मुलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखने के निर्देश दिए। इस दौरान थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, SST निगरानी टीम प्रभारी कृषि विस्तारक अधिकारी निरज कुमार, प्रधान आरक्षक दीनानाथ एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।