रिसाली। नगर निगम रिसाली के वार्ड 35-36 डुंडेरा के सभी समाज के अध्यक्षगणों ने गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू से उनके निवास जाकर मुलाकात किये।सभी ने ग्राम डुंडेरा के विकास कार्यो के साथ साथ समाज के विकास के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया एवँ चुनाव में भारी बहुमतों से जीत की अग्रिम बधाई एवँ शुभकामनाएं दी।मुलाकात करने वालो में एल्डरमेन तरुण बंजारे,पार्षद रोहित धनकर सहित साहू समाज के अध्यक्ष छंगा लाल साहू,यादव समाज के अध्यक्ष मुन्ना यादव,देवांगन समाज के अध्यक्ष सुखराम देवांगन,ढीमर समाज के अध्यक्ष हुलाराम सपहा,ब्राम्हण समाज से ग्राम पुरोहित भीखम शर्मा,सतनामी समाज शास्त्री चौक अध्यक्ष कीर्तन लाल कोसरे,सतनामी समाज इंदिरा नगर अध्यक्ष बिसेसर कुर्रे,निर्मलकर समाज अध्यक्ष पप्पू निर्मलकर,शत्रुहन यादव,श्रीराम साहू,ईश्वर साहू उपस्थित थे।