भिलाई नगर. बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी शुक्रवार को एक बार फिर काम ठप्प करने वाले है। काम ठप्प करने की सुचना कर्मचारियों ने भिलाई नगर थाना प्रभारी को दी है।
मजदूरों ने इसके पहले 5 दिसम्बर 2019 को काम ठप्प किया था। तब प्रशासन एवं बीएसपी प्रबंधन ने मजदूरों की मांगों को 20 दिसम्बर तक पूरा करने की बात कही थी। अब तक मांग पूरा नहीं करने से कर्मचारी नाराज हैं। वे इस बात को लेकर सुबह पहली पाली से हड़ताल पर जाने की तैयारी में है। मजदुरो की मांग समय पर वेतन, बोनस समेत अन्य है। मजदुरों की हड़ताल में जाने से साफ़-सफाई, लांड्री दूसरे काम प्रभावित होंगे।