रायपुर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में 57 विधानसभा क्षेत्र में सशक्त, जिताऊ, टिकाऊ उमीदवार को टिकट देकर चुनाव लड़ा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व रायपुर दक्षिण के प्रतिष्ठापूर्ण विधानसभा क्षेत्र के संघर्षशील जुझारू पूर्व कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी श्री अरविंद केजरीवाल के गारंटी का नकल कर रही है। लेकिन नकल के लिए हमेशा अकल की आवश्यकता होती है। जो लोग केजरीवाल पर रेवड़ी बांटने का आरोप लगा रहे थे, आज वही लोग केजरीवाल के शब्दों का उपयोग करते हुए गारंटी की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान गारंटी शब्दों का उपयोग किए थे। श्री राहुल गांधी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार लोगों को 10 लाख तक इलाज करने की घोषणा क। प्रियंका गांधी ने 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात की। वे भूल गए कि श्री अरविंद केजरीवाल निशुल्क स्वास्थ्य, निशुल्क शिक्षा, सभी के लिए लागू करने की बात की है। ग्रामीण वाले, साड़ी वाले, दाढ़ी वाले नहीं, छत्तीसगढ़ की कोई भी जनता जो बड़ी गंभीर बीमारी से ग्रसित है। उसका इलाज मुफ्त में कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ में बिजली पैदा होता है। इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता का बिजली पर मौलिक अधिकार है। इसलिए निशुल्क बिजली प्रदान किया जाएगा। श्री झा ने कहा है कि केजरीवाल की गारंटी और नीतियों को कांग्रेस पार्टी द्वारा आत्मसात करना, छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की नैतिक जीत है। लेकिन नकल करने से काम नहीं होता। दिल्ली स्कूल मॉडल का नकल कर आत्मानंद स्कूल बनाया गया जहां शिक्षक नहीं थे और अनेक बच्चे अनुत्तीर्ण हुए हैं। आज श्री झा का विधिवत रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नामांकन पत्र को वैद्य पाए जाने की घोषणा कर दी है। इस प्रकार आम आदमी पार्टी के श्री नंदन कुमार सिंह पश्चिम, श्री तरुण वैध, ग्रामीण एवं श्री विजय गुरुबक्षानी उत्तर तथा विजय कुमार झा दक्षिण एवं आरंग विधानसभा से श्री परमानंद जांगड़े विधिवत रूप से पार्टी के उम्मीदवार हो गए हैं। विधानसभा चुनाव एवं आचार संहिता के कारण 1 नवंबर कल राज्योत्सव के अवकाश की घोषणा न होने से प्रदेश के लाखों कर्मचारी एवं आम जनता के उत्साह पर पानी फेर गया है।
नामांकन दाखिले के बाद विजय झा बोले, हमें केजरीवाल के गारंटी पर गर्व है-कांग्रेस हमारे घोषणाओं का नकल कर रही है- यही आप पार्टी की नैतिक जीत है-राज्योत्वअवकाश घोषित न होने से कर्मचारियों में नाराजगी- विजय झा
