बेमेतरा,, आज दिनांक 31.10.2023 को पुलिस विभाग में कार्यरत वरिष्ठ आरक्षक कौशल कुमार शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में उन्हें भाव पूर्ण विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने वरिष्ठ आरक्षक कौशल कुमार शर्मा के स्वस्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की। वे अब अपने परिवार को भरपूर समय दे पाएंगे। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ आरक्षक कौशल कुमार शर्मा ने पुलिस विभाग में लगभग 39 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। इस दौरान दुर्ग एवं बेमेतरा जिले के विभिन्न थाना/चौकी एवं जिला विशेष शाखा में अपनी सेवा प्रदान की। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। एसपी श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि पुलिस विभाग में सेवा के दौरान अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अपने सेवा के दौरान श्री शर्मा ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई सेवा के दौरान अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए कार्य किये। ज्ञात हो कि वरिष्ठ आरक्षक कौशल कुमार शर्मा सन 1984 में आरक्षक के पद पर जिला दुर्ग में भर्ती हुए थे। अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत ने कहा कि श्री शर्मा ने पुलिस विभाग में शालीन एवं मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई गृह विभाग में संवेदनशील होकर ड्यूटी करनी पड़ती है। इसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया। पुलिस परिवार की ओर से हम उनके स्वस्थ्य, दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना करते है। श्री शर्मा ने 39 वर्ष के अपने सेवाकाल के दौरान अपने खट्टे मीठे अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं स्टाफ से मिले भरपूर सहयोग से अपनी ड्यूटी तत्परतापूर्वक निभाई इसके लिए उन्होंने अपने स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत एवं पुलिस कार्यालय के अधि./कर्मचारी उपस्थित रहे।