पाटन,, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बहुउद्देशीय आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से लगातार 23 वां वर्ष ग्राम औंधी मे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एवं मंडाई मेला का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से कलश यात्रा , दोपहर 12बजे से गांव के देवी देवताओं की पूजा अर्चना ,दोपहर 2 बजे से महिलाओं एवं बच्चों का खेलकूद, शाम 4 बजे से ग्राम प्रमुख के करकमलों से छत्तीसगढ़ महतारी एवं भगवान श्री कृष्ण की मुर्ति स्थापना , शाम 6 बजे पुरूस्कार वितरण एवं गांव के बुजुर्गो का सम्मान समारोह का आयोजन , रात्रिकालीन में 9.30 बजे से छ.ग. लोक कला नाचा पार्टी ग्राम घीना (अर्जुन्दा) जिला बालोद की प्रस्तुति होगी ।आप सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है। अधिक से अधिक संख्या में आकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं । यह जानकारी बहुउद्देशीय आयोजन समिति के संयोजक दिनेश टंडन ने दी ।