पाटन। विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे दौर के लिए छत्तीसगढ़ में आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। पाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चिंता राम निषाद, कृषि उपज मंडी बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी साहू भी पहुंचे थे।