साजा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र चौबे ने घोंठा ( धमधा ) चुनावी जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम के तहत ग्राम- घौंठा में बरगद के छांव में जनचौपाल लगाकर कांग्रेस सरकार के विकास कार्यो की चर्चा ग्रामवासीयो सें किया, जनचौपाल को सुनने के लिए भारी संख्या में ग्रांमवासिय उपस्थित थे, एक बार फिर कांग्रेस सरकार के ऊपर विश्वास भरोसा के लिए आर्शीवाद मांगा।
रविन्द्र चौबे ने ग्राम घोंठा में चुनावी जन चौपाल लगाया
