*साजा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र चौबे के चुनाव प्रसार करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं रविन्द्र चौबे के बड़े भाई प्रदीप चौबे ने भी चुनावी मोर्चा सम्हाल लिया हैं उन्होंने आज ग्राम भरदा कला से कमलेश साहू एवं साथी के साथ चिकली ,माटरा,परसबोड़ तेंदू भाटा, बोरतरा, मासुर गोंदी इन सभी गांव में रविन्द्र चौबे के पक्ष में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने की अपील किया गया,कांग्रेस सरकार के विकास कार्य को लोगो बताया और फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने की बात सभी गांव के लोगो को कहा,