शुभम गुप्ता (डौण्डी) । जिमीदारिन माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, हनुमान मंदिर में रखे दान पेटीयो के गुज्जर तोडकर दान पेटी मे रखे रूपये पैसा करीबन 10,000-10500 रूपये को चोरी कि रिपोर्ट डौण्डी थाने में दर्ज हुई। जिस के पश्चयात थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर संदेहीयों का पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जिस पर आरोपीयों द्वारा जुर्म स्वीकार करने तथा अपने मेमोरेंडम कथन के अनुसार आरोपीयों के कब्जे से चोरी किये गये मशरूका से आरोपी 1. हर्ष कुमार विश्वकर्मा उर्फ छोटू उम्र 19 वर्ष, 09 माह के द्वारा 6500 रूपये तथा। नाबालिक बालक से 4000 रूपये जुमला कीमती 10500 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी हर्ष कुमार विश्वकर्मा उर्फ छोटू पिता स्व. शैलेन्द्र विश्वकर्मा, व नाबालिक बालक पर विधिसम्मत कारवाही की गयी। प्रकरण के आरोपी के पतासाजी में थाना प्रभारी डौण्डी निरीक्षक सुनील तिर्की, सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्रआर सुनील मंडावी, आरक्षक संजय चेलक, ईश्वर भंडारी खिलावन सिन्हा का सराहनीय भूमिका रहा है।