विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बेमेतरा पुलिस टीम की अवैध गतिविधियों पर ताबडतोड कार्यवाही ।* SST चेक पोस्ट नांदघाट तिराहा में SST निगरानी टीम की कार्यवाही।

सुनील नामदेव बेमेतरा* *• *• एक राजनैतिक दल का 575 नग फ्लैक्स एवं लोहे का फ्रेम कुल 112 नग कुल जुमला 1,94,900/- रूपये एवं वाहन कीमती 2,50,000/-रूपये कुल जुमला 4,44,900/-जप्त।* *• टेमरी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो वाहनो से 4 लाख 10 हजार रूपये जप्त।* *• बेमेतरा सायबर सेल टीम एवं थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।* *• विस्फोटक सामान 01 क्विंटल 25 किलो 500 ग्राम कुल जुमला 35,900/- रूपये जप्त।* *• जुआ सट्टा एक्ट के दो प्रकरण में दो नग मोबाईल एवं नगदी 9,820/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त।* ———————————– आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए बनाई गई। SST निगरानी टीम में नेशनल हाईवे 130 बिलासपुर से, बिलासपुर मार्ग नांदघाट तिराहा SST चेक पोस्ट/बैरियर पर कार्यवाही की गई है। SST निगरानी टीम ने नेशनल हाईवे 130 बिलासपुर से, बिलासपुर मार्ग नांदघाट तिराहा चेक पोस्ट/नाका पर आज दिनांक 27.10.2023 को वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा एस वाहन क्रमांक एलएल 5345 को रोककर चेकिंग करने पर उसमें एक राजनैतिक दल का 575 नग फ्लैक्स कीमती करीबन 172500/- रूपये एवं लोहे का फ्रेम कुल 112 नग कुल जुमला 1,94,900/- रूपये एवं वाहन कीमती 2,50,000/-रूपये कुल जुमला 4,44,900/- रूपये को मिनेश कुमार महिपाल उम्र 29 साल साकिन भालुकोना थाना कुरूद जिला धमतरी से जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरी. अलील चंद, SST चेक टीम कृषि ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी दुष्यंत मारकंडेय, सउनि ऊदल टांडेकर, प्र.आर.जसवंत जांगड़े, आरक्षक बिरेन्द्र चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। *• टेमरी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो वाहनो से 4 लाख 10 हजार रूपये जप्त।* इसी प्रकार आज दिनांक 27.10.2023 को SST निगरानी टीम ने बेमेतरा सिमगा मार्ग टेमरी चेक पोस्ट/नाका पर बोलेरो पिकप वाहन क्रमांक MH 24 BE 6076 में जांच के दौरान 1 लाख 10 हजार रूपये नगद एवं पिकप वाहन क्रमांक CG 09 JF 2658 में जांच के दौरान 3 लाख रूपये कुल जुमला 4 लाख 10 हजार रूपये जप्त किया गया है। वाहन चालक संतोष घरत पता यवतमाल, महाराष्ट्र एवं रामफलित यादव पता जैता टोला जिला कबीरधाम से जप्त किया गया है। इस दौरान थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, SST निगरानी टीम अधीकारी किसन बंजारा ग्रामीण कृषि विस्तारक अधीकारी, प्रधान आर. पवन सिंह, आरक्षक विकाश मिश्रा एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे। *• विस्फोटक सामान 01 क्विंटल 25 किलो 500 ग्राम कुल जुमला 35,900/- रूपये जप्त।* इसी प्रकार दिनांक 26.10.2023 को थाना बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत जरिये मुखबिर से सूचना मिला की मुख्तार अहमद निवासी नयापारा बेमेतरा के द्वारा ग्राम खिलोरा के अपने बोर प्लाट खेत के मकान में अवैध रूप से बारूद (विस्फोटक) सामान रखकर फटाका बनाने का कार्य कर रहा है कि सूचना मिलने पर सायबर सेल बेमेतरा टीम एवं थाना बेमेतरा स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान मुख्तार अहमद के बोर प्लाट मकान से 1. सफेद रंग के 05 बोरी के सभी बोरी के अंदर 2500 नग एटम बम फटाखा बिना बत्ती लगे हुए वजनी 90 किलो ग्राम कीमती 25000 रू. 2. दूसरे बोरी के अंदर 60 नग एटम बम बत्ती लगा हुआ वजनी 3 किलोग्राम कीमती 600 रू. 3. 40 डिब्बा टाप टाइगर एटम बम प्रत्येक डिब्बा में 10-10 नग एटम बम भरा हुआ वजनी 14 किलो 500 ग्राम कीमती 4400रू., 4. 04 किलोग्राम एल्युमिनियम पाउडर कीमती 1500 रु.5.04 किलोग्राम बारूद तैयार किया हुआ पाउडर कीमती 3000 रू. 6. 10 किलोग्राम साल्ट पीटर पाउडर कीमती 520 रू., 7. फटाखा तैयार करने का कटिंग पुट्ठा रेपर स्टीकर, रस्सी, डिब्बा कीमती 880 रू, मिला कुल कुल वजनी 1 क्विंटल 25 किलो 500 ग्राम कुल जुमला कीमती 35,900 रूपये को जप्त कर थाना बेमेतरा में विस्फोटक अधिनियम का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी मुख्तार अहमद पिता मुनीर अहमद उम्र 45 साल साकिन वार्ड नं. 16 नयापारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत वैधानिक कार्यावाही की गई हैं। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि रेशमलाल भास्कर एवं प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले,छत्रपाल डहरिया, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेश ध्रुव, संजय पाटिल, राजेंद्र जायसवाल, आरक्षक लवकुमार यादव की सराहनीय भुमिका रही। *• जुआ सट्टा एक्ट के दो प्रकरण में दो नग मोबाईल एवं नगदी 9,820/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त।* इसी प्रकार दिनांक 26.10.2023 को थाना बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत नयापारा एवं ढीमरापारा बेमेतरा में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर सायबर सेल बेमेतरा टीम एवं थाना बेमेमतरा स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान दो आरोपियो को मोबाईल फोन के माध्यम से विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया। थाना बेमेतरा में जुआ सट्टा का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपी 01. छबीलाल वर्मा पिता अवधराम वर्मा उम्र 32 साल साकिन वार्ड नंबर 15 बेमेतरा 02. तुषार ताम्रकार पिता घनश्याम ताम्रकार उम्र 20 साल साकिन वार्ड नंबर 19 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।के विरूद्ध धारा 6,7 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों के पास से 02 नग मोबाईल किमती 23,000/- रूपये एवं नगदी रकम 9,820/- रूपये कुल जुमला 32,820/-रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि संतोष ध्रुर्वे, जितेंद्र कश्यप एवं प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेश ध्रुव, संजय पाटिल, राजेंद्र जायसवाल की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *