बेमेतरा 26 अक्टूबर 2023 /- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज छठवें दिन 26 अक्टूबर को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के 17 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र फार्म ख़रीदें। वही 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। फार्म दाखिल करने वाले उम्मीदवार साजा विधानसभा क्षेत्र से श्री संजीव अग्रवाल है। नवागढ़ से भारतीय गंधर्व, मनीशंकर और सनत कुमार मार्कण्डेय ने फार्म जमा किए। इसी प्रकार बेमेतरा के लिए सुखदेव टंडन, भुवनेश्वर गन और गिरधारी लाल देवांगन ने जमा किए। आज गुरुवार को नामांकन के छठवें दिन कुल 17 नामांकन फार्म बिके। इनमें साजा विधानसभा से 3 नामांकन श्री सलक्ष्मी नारायण साहू ने भारतीय शक्ति सेना से, श्री ओमप्रकाश गायकवाड़ और श्री कुमार गायकवाड़ ने फ़ार्म लिया। नवागढ़ से 7 प्रत्याशियों श्री भानुप्रताप चतुर्वेदी, करुणा निदान, कांशीराम बांधे, मानदास चतुर्वेदी, भागवली सिवारे, लक्ष्मी नारायण साहू और चन्द्रभान साहू ने फ़ार्म ख़रीदा। इसी प्रकार बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र लिया। जो इस प्रकार है – सर्व श्री सुशील कुमार, गोपालप्रसाद, बहल सिंह, चंद्रभान साहू, रोहित सिन्हा दीपेश साहू, भाजपा से, और रुक्मणी निषाद ने फ़ार्म लिए। इस प्रकार अब तक कुल जिले की तीनों विधानसभा के लिए अब तक 50 फार्म बिके है।