पाटन / आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार दुर्ग जिला भाजपा के पाटन विधानसभा के प्रत्याशी विजय बघेल नामांकन दाखिल करेंगे!विदित हो आज 27अक्टूबर को पाटन विधानसभा प्रत्याशी विजय बघेल अपने सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं के नामांकन रैली में शामिल होंगे! जंहा पुरानी गंज मंडी दुर्ग में सभा रखी गईं है! सभा को सम्बोधित करने पूर्व केंद्रीय विधि मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद तथा भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुश्री सरोज पाण्डेय करेंगे!नामांकन रैली पश्चात पाटन वि.स. प्रत्याशी विजय बघेल द्वारा सामूहिक रूप से नामांकन दाखिल करेंगें!