- दो अभ्यर्थियों ने पुन नामांकन का एक-एक सेट और जमा कियाअब तक 33 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र
बेमेतरा /– विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज पांचवे दिन 25 अक्टूबर को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र फार्म ख़रीदें। वही दो अभ्यर्थियों रविंद्र चौबे क्रमांक 68 विधानसभा क्षेत्र साजा और आशीष छाबड़ा क्रमांक 69 विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा दोनों प्रत्याशियों ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की और से नामांकन का एक-एक फ़ार्म सेट नामांकन पात्र दाखिल किए। क्रमांक 70 नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी गुरु रुद्रकुमार ने नामांकन पत्र जामा किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीनों कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में मौजूद थे। वही नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा के से उम्मीदवार दयालदास बघेल ने भी आज नामांकन पत्र जमा किया। आज सोमवार नामांकन के पाँचवे दिन कुल 6 नामांकन फार्म बिके। इनमें साजा विधानसभा से 2 नामांकन चंद्रकुमार गेंड्रे और दीपक रात्रे ने लिए। नवागढ़ से 3 प्रत्याशियों भरतलाल पाटले, जितेन्द्र कुमार लहरे और भगवती सिवारे ने लिए। बेमेतरा विधानसभा के लिए एक नामांकन की बिक्री हुई जो श्री भुवनेश्वर गन ने ख़रीदा । इस प्रकार कुल जिले की तीनों विधानसभा के लिए अब तक 33 फार्म बिके है।