थाना छुरा पुलिस की कार्यवाही जुआ खेलते 07 जुआरियो को किया गिरफ्तार 52 पत्ती ताश सहित 2650 रूपये नकदी जप्त

छुरा ,,, जिले में अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत् दिनांक 24.10.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ, कि ग्राम दादरगाँव (पुराना) के जंगल में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से जुआ खेल रहे है, की सूचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके पश्चात् जिला के उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.सी. पटेल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम दादरगांव (पुराना) के जंगल में दबिश देकर अवैध रूप से जुआ खेल रहे व्यक्तियो को पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर धरपकड़ की कार्यवाही किया गया साथ ही आरोपियों कब्जे से 52 पत्ती ताश व नगदी रकम 2650 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना छुरा में छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में उनि० दिलीप मेश्राम, सउनि० मोहन सिंह ठाकुर, प्रआर0 511 धनुष निषाद, आर. 441 डिगेश्वर साहू आर0 580 रिजवान कुरैशी, आर0 77 अरविंद जाटवर, आर0 665 गजानंद सोनवानी, आर0 223 रूपेन्द्र जैन, आर0 784 टिकेश्वर, आर0 470 मिथलेश नागेश, आर0 630 अवध पटेल, व आर० 474 उमाशंकर साहू की सराहनीय भूमिका रही। -:: गिरफ्तार आरोपियों का नाम :- 1. गोवर्धन साहू पिता तुलसीराम साहू उम्र 39 वर्ष 2. अवध राम साहू पिता आशाराम साहू उम्र 45 वर्ष . 3. सुरेश दीवान पिता नंदलाल उम्र 39 वर्ष 4. कैलाश सिन्हा पिता जयराम सिन्हा उम्र 55 वर्ष . 5. आनंद राम दीवान पिता आशाराम दीवान उम्र 53 वर्ष 6. अंजोर सिंह सोरी पिता सुकुल सिंह उम्र 49 वर्ष 7. छबिराम पिता अगनुराम उम्र 40 वर्ष साकिनान दादरगांव (पुराना थाना छुरा जिला गरियाबंद (छ0ग0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *