सेलूद। समीपस्थ ग्राम धौंराभांठा में 25 अक्टूबर दिन बुधवार को विजयादशमी के अवसर पर लगातार भव्य आतिशबाजी की जाएगी साथ लोक कलाकर गरिमा दिवाकर व स्वर्णा दिवाकर का रंगारंग मंचीय कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। उक्त जानकारी अनुराग दशहरा उत्सव समिति के संरक्षक श्री राकेश ठाकुर ने दी है।
ज्ञात हो कि श्री राकेश ठाकुर के नेतृत्व में प्रति वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है इस बार भी भव्य आतिशबाजी शाम 6 बजे प्रारम्भ होगी साथ कि रात्रि 8 बजे से गरिमा दिवाकर व स्वर्णा दिवाकर कृत लोककला मंच का रंगारंग प्रस्तुति होगा।