कुम्हारी में शक्ति गीतों के साथ ज्योति कलश व जंवारा विसर्जन संम्पन्न रात में गरबा की रही घूम, दुर्गा पंडालों में बांटा प्रसादी भोजन, दशमीं में 50 फिट रावण का होगा दहन

विक्रम शाह की खबर,,,,,,कुम्हारी । शारदीय नवरात्र के नवमीं तिथि पर कुम्हारी स्थित मां महामाया शीतला व विभिन्न जगहों पर स्थापित ज्योति कलश व जंवारा को शीतला तालाब में विसर्जन किया गया। सेवादारों व जस मंडलियों ने शक्ति गीतों और ढोल-मांदरों की थाप व मंजीरे की झंकार के साथ जंवारा विसर्जन की यात्रा को विसर्जन स्थल तक पहुंचाया। विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर जंवारा व कलश रखकर शीतला तालाब पहुंचे जहां जंवारा को विसर्जन किया गया। रास्ते में माता रानी की जय घोष व सांग-बाना लिए भक्तों ने दैवीय शक्ति परंपरा का परिचय देते हुए लंबी दूरी तक नाचते-कूदते श्रद्धालुओं को अद्भुत अनुभव कराया।”देर रात तक चला गरबा नृत्य विभिन्न परिधानों में पहुंचें लोग”वार्ड 15 स्थित दुर्गा मंदिर , गायत्री मंदिर परिसर एवं कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज में आयोजक समिति द्वारा विगत नौ दिनों से गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है।

जगमग रोशनी व गरबा गीतों के धुन पर बड़ी संख्या में लोग गरबा नृत्य करने विभिन्न परिधानों में पहुँच रहें है। “मंत्रोच्चार के साथ विधिवत से महाअष्टमी पर महामाया मंदिर एवं शीतला मंदिर में हवन पूजन”शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी तिथि पर रविवार को कुम्हारी स्थित मां महामाया मंदिर एवं शीतला मंदिर सहित विभिन्न दुर्गा पंडालों में हवन-पूजन संपन्न हुआ। हवन का कार्यक्रम शुभ मुहूर्त पर प्रारंभ होकर देर शाम तक चला। आये हुए पुरोहितों ने विधि-विधान पूर्वक पूर्ण आहुति दी। बता दे कि नवरात्र में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है नौ दिनों तक उपवास रखने वाली व्रती विशेष रूप से अष्टमी के हवन में शामिल होते हैं ऐसा मानना है कि इससे व्रतियों के व्रत पूर्ण होते हैं। महाअष्टमी में अलसुबह ही मंदिर में दर्शन हेतु भक्तों का तांता लगा हुआ था। बाकी दिनों की अपेक्षा मंदिर में तीन गुना अधिक भीड़ दिखाई दी। हवन में स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के ग्रामीण भी उपस्थित रहे। “महामाया में मनोकामना के 2451 जोत प्रज्ज्वलित विदेश के प्रवासियों ने भी जलाए ज्योत” क्वांर नवरात्र में महामाया मंदिर में 2451 ज्योत व शीतला मंदिर में 101 ज्योत जलाए गए थे जिनमें विदेशों से भी लोगों ने अपने व परिवार की मंगल कामना के लिए दिप प्रज्ज्वलित किये।”भोग भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे श्रद्धालु”महाअष्टमी व नवमीं के अवसर पर मंदिर परिसर में दर्जनों समितियों ने भोग वितरण किया इसमें व्यक्तिगत एवं कई सामाजिक संस्थाएं भी शामिल हुए। कहीं खिचड़ी तो कहीं हलवा पूड़ी का भोग बांटा गया। दूर दूर से आये भक्तों ने भर पेट प्रसादी भोजन का आनंद लिया। महाअष्टमी के इस पावन अवसर पर माता के दर्शन के लिए बाकी दिनों से कहीं अधिक भीड़ रहीं।”जनप्रतिनिधियों ने भी सपरिवार माता के दरबार मे मत्था टेका”नवरात्र के अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने मंदिर परिसर पहुंचकर देवी दर्शन किया सांसद विजय बघेल ने महामाया मंदिर परिसर में जस सेवा गीत गाकर मंजीरा भी बजाया तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिजन पत्नी पुत्र व उनके पुत्री, पुत्र वधु ने भक्तों को प्रसाद बांटा । “विजय दसमीं में होगा 50 फिट रावण का दहन”मां महामाया परिसर में विजय दसमीं के अवसर पर बुधवार को भव्य दशहरा महोत्सव एवं रावण दहन का आयोजन संम्पन्न होने जा रहा है। कार्यक्रम के अतिथियों में कुम्हारी पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर विशेष अतिथि के. रविकुमार, प्रमोद सिंह राजपूत एवं मनहरण यादव एवं थनेश पटेल होंगे। इस मौके पर भव्य आतिशबाजी के साथ 50 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। साथ ही रामलीला का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष नोबल सिन्हा विष्णु देवांगन, उपाध्यक्ष ओम यादव हरेंद्र राठौड़, कोषाध्यक्ष लेखराम साहू अमर यादव, सचिव किशोर सोनकर सालिक धीवर, एवं सहसचिव भोलाराम साहू, निलिश एवं अंचल गुप्ता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *