रानीतराई। दक्षिण पाटन के रानीतराई में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी विजयदशमी दशहरा पर्व भव्यता के साथ मनाया जाएगा आंचल में प्रसिद्ध दशहरा पर्व पर उड़ाए जाने वाले गुब्बारा यहां का विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है जिसे देखने आसपास के 20 से 25 गांव के ग्रामीणजन उपस्थित होते हैं जो आकर्षण का केंद्र बना रहता है विगत कई वर्षों से रानीतराई में यहां के युवाओं के द्वारा निर्मित गुब्बारा उड़ाया जाता है वह गुब्बारा लगभग 5 से 10 किलोमीटर दूर जमीन से 500 मीटर ऊपर उड़कर चलता है लेकिन इस वर्ष दशहरा पर्व में दशहरा पर्व को ग्रामीण जन विशेष आकर्षण का केंद्र बनाते हुए जो पूर्व नवयुवक 25 _ 30 वर्ष पहले दशहरा पर्व के पाठ जो करते थे वह अब इस वर्ष वही पुराने पार्टर 25 _30 वर्ष बाद पुनः मंच पर अपना पाठ करते हुए दिखेंगे,
ग्राम रानीतराई सरपंच निर्मल जैन ने बताया कि ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष जो पुराने पार्टर थे उन्हीं के द्वारा दशहरा के जो पार्ट है राम,लक्ष्मण, रावण, विभीषण, हनुमान ,अंगद, जामवंत, मेघनाथ, सभी पुराने पत्र 25 वर्ष बाद करेंगे जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और भारतीय संस्कृति सभ्यता को बनाए रखें युवाओं में अपनी सभ्यता को जीवित रखने के लिए पुराने जो यहां के निवासी युवा गण है वह पाठ कर एक मिशाल कायम करेंगे जो गुब्बारा के साथ दशहरा में रामलीला आकर्षण का केंद्र रहेगा ।