भारत का विजयी अभियान जारी न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रौंदा

world cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को दो दशक बाद मात दी है. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब पूरे 20 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का सूखा खत्म किया और कीवी टीम को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 273 रन लगाए थे, इस टारगेट को टीम इंडिया ने 48 ओवरों में ही हासिल कर लिया. जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 104 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली. हालांकि वह शतक से चूक गए. उन्होंने छक्का लगाकर 48वीं सेंचुरी पूरी करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह कैच आउट हो गए. इस मैच में कोहली से पहले मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट निकाले थे. इस मैच में मोहम्मद शमी मैन आफ दी मैच रहे।

टीम इंडिया की लगातार 5वीं जीत

रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे विश्व कप 2023 खेल रही टीम इंडिया की यह लगातार 5वीं जीत है.

पहला मैच– ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
दूसरा मैच– अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया
तीसरा मैच– पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया.
चौथा मैच– बांग्लादेश को भी 7 विकेट से हराया
पांचवा मैच– न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *