पाटन। विकासखंड पाटन के ग्राम उदयपुर(बेन्द्री) में कल दिनांक 23 अक्टूबर को नवयुवक दुर्गोत्सव समिति,दशहरा उत्सव समिति एवं मानस गान सम्मेलन समिति के तत्वधान में दशहरा पर्व का आयोजन किया गया है। गौरतलब हो कि ग्राम बेन्द्री में विजयादशमी के पहले नवमी के दिन ही रावण दहन किया जाता है। श्रीराम लीला मंडली ग्राम बठेना के द्वारा रामलीला का मंचन के बाद आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जायेगा एवं रात्रिकालीन कार्यक्रम में ग्राम मर्रा के युवक्तियो के द्वारा सुआ नृत्य का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी आयोजन समिति के
अध्य्क्ष युगल कुमार ठाकुर,उपाध्यक्ष गजेन्द्र पारकर एवं सचिव टिकेंद्र पारकर ने दी है।