बेमेतरा,, छत्तीसगढ राज्य की आंतरिक सुरक्षा में कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवान के गृह ग्राम एवं पुलिस चौकी कंडरका में आज दिनांक 21.10.2023 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बेमेतरा पुलिस द्वारा शहीद स्व. श्री भास्कर दीवान तत्कालीन अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर स्थाई पता ग्राम ताला थाना व जिला बेमेतरा के ग्राम ताला स्कुल प्रांगण में ग्रामीणजन की उपस्थिति में एवं शहीद स्व. श्री मुकेश वर्मा आरक्षक जिला दंतेवाडा, स्थाई पता ग्राम कोहडीया थाना बेरला जिला बेमेतरा को पुलिस चौकी कंडरका में नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।