बिलासपुर। जिले से हत्या का मामला सामने आया है, यहाँ एक दामाद ने रोज- रोज के झगडे से तंग आकर अपनी ही सास की गमझे से गला घोंटकर हत्या कर दी। पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे गमछा, बाइक और मोबाईल जप्त कर लिया।वारदात गत 19 अक्टूबर को ग्राम सोन के झरियापारा की है। यहां रहने वाली निर्मला बाई गत 19 तारीख को घर पहुची तो उसकी 70 वर्षीया मॉ कुन्ती बाई घर के अंदर पलंग पर मृत पड़ी थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर संदेही निर्मला के पति शान्तनू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपनी पत्नी को काम पर जाने से मना करता था तो दोनों उससे झगड़ा करते थे। गत 18 अक्टूबर को वह घर पहुँचा तो उसकी पत्नि घर पर नहीं थी सांस अकेली थी, पूछने पर वह गाली गलौच कर फिर झगड़ा करने लगी। आये दिन के झगडे से परेशान शांतनु ने गमछे से मुंह दबा कर अपनी सास कुंती की हत्या कर दी। पुलिस ने जोंधरा ईटा भट्ठा के पास छुपाकर रखे गमझे, बाइक और मोबाईल को जब्त कर आरोपी शांतनु को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया।