रायपुर, राजीव लोचन फाउंडेशन ने लालपुर सामुदायिक भवन स्थित शिव मंदिर में बेल के पांच पौधे लगाकर उसके बड़े होते तक सुरक्षा की जिम्मेदारी ली । अध्यक्ष ललित मिश्रा ने बताया कि बेल के पौधे के रोपण से मंदिर में शिव भक्तों को बेल पत्ती सुलभ होगा ।पर्यावरण का शुद्धिकरण तथा ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि होगी। वही चिड़ियों के लिए बसेरा भी उपलब्ध होगा । प्रकृति की नैसर्गिकता को बनाए रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है । इस आयोजन में फाउंडेशन के संरक्षक इंजी रवि प्रकाश शुक्ला, इंजी प्रमोद मिश्रा, अध्यक्ष ललित मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा , विनोद मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, अरुण मिश्रा, अरविंद मिश्रा, संजय मिश्रा, अतुल मिश्रा, आलोक मिश्रा, अजय मिश्रा, मुकेश मिश्रा, आशीष मिश्रा, सुमित मिश्रा सहित पदाधिकारी शामिल थे। ललित मिश्रा अध्यक्ष