प्राचार्य डॉक्टर किरण गजपाल के नेतृत्व एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ उषा किरण अग्रवाल एवम महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन में,छात्राओं में कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु निर्माया कैंसर फाउंडेशन द्वारा कैंसर के विषय में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री सुदेशना रूहानजी उपस्थित थी।कार्यक्रम की शुरुआत महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ.नंदा गुरवारा ने करते हुए बताया की कैंसर कोशिकाओं की अनियमित वृद्धि से होता है एवं अच्छी जीवनशैली से इस पर विजय पाई जा सकती है।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरन गजपाल ने बताया की पहले कैंसर का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं लेकिन अब कैंसर के बारे में काफी अधिक जागरूकता एवं जानकारी के साथ ही लोग अपनी जीवनशैली के लिए भी जागरूक होकर कैंसर पर विजय प्राप्त कर रहे हैं।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुश्री सुदेशना रूहानजी ने विषय के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि कैंसर कई तरह के होते हैं जिसमे से ब्लड कैंसर, ब्लड कैंसर, मुंह का कैंसर,गले का कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर इत्यादि। कैंसर के कई कारण हो सकते है जिसमे से खाने पीने संबंधी खराब आदतें,साफ सफाई नहीं रखना ,नशे की
आदतें,अधिक तनाव मुख्य होते है।उन्होंने आगे बताया की यदि स्वस्थ जीवन व्यतीत करना है तो स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बनाना होगा।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नंदा गुरवारा ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक,एवं 100 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहे।