- कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर ग्रामीण लगातार कांग्रेस प्रवेश कर रहे है
सेलुद। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के किसान हितैषी योजनाओं के साथ विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं लागु होने से प्रदेश की जनता तो बहुत प्रभावित है और बेसब्री से दुबारा सरकार बनाने आतुर दिखाई दे रही है ।लेकिन उनके गृह विधानसभा में यह होड़ बहुत अधिक दिखाई दे रही है ।इसी का नतीजा है कि गांवों में कांग्रेस प्रवेश करने वालो की होड़ से लग गई है ग्रामीण स्वस्फुर्त होकर आनंदित मन से कांग्रेस प्रवेश कर रहे है ।ग्राम सेलुद के पुर्व सरपंच वर्तमान में ग्राम सभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के शुरुआत के दिनों के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता आज ग्राम सेलुद में भाजपा को छोड़कर 14 साल के वनवास काल को पुरा कर पुनः कांग्रेस वापसी किया ।उन्होंने कहां कि मेरे विचारधारा वाली पार्टी में आने से मैं गौरवांवित व आनंदित महसुस कर रहा हूँ ।भुपेश बघेल ही सच्चे अर्थो में किसान हितैषी है क्योकि उन्होने किसान के दर्द को नजदीक से देखा है गाँव के लोगों के रीति नीति आचार व्यवहार से चिर परिचित है।इसके साथ ही ग्राम सेलूद के तरुण जैन,रमेश,मोंटू,कामेश, कांते,केशव, बउवा,तेजराम,फिरता, जैनदास,पंकज,राजूलाल,देवेंद्र, चेतन,झन्नूलाल,भूपेंद्र,प्रवीण चंदेल,मनोज,गजानंद,गुलाप, लखन चंदेल,महादास,अशोक आदि लोगो ने कांग्रेस प्रवेश किया।