नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में आमजनों को किया गया जागरूक। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये क्षेत्र में भ्रमण कर चलित थाना लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 17.10.2023 को थाना साजा स्टाफ द्वारा थाना साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सोमईखुर्द में ग्रामवासियों को महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी तथा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने, परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने तथा युवाओ को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया। यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा कर, आगामी विधानसभा चुनाव में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने व आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन करने निर्देश दिये गये। जिसमें करीबन 100 ग्रामीणजन, सरपंच, पंचगण, ग्राम कोटवार एवं थाना स्थाफ उपस्थित थे।