आज दिनांक 18.10.2023 को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बेमेतरा सिमगा मार्ग पर स्थित टेमरी तिराहा टेमरी स्थित नाका/चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां पर तैनात पुलिस जवानों एवं अधिकारियों को जिलों के सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने व जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया हेतु हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिये। बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए SST निगरानी टीम का गठन किया गया है। थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बेमेतरा सिमगा मार्ग पर स्थित टेमरी तिराहा टेमरी चेक पोस्ट/बैरियर पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 33 प्रकरण में 13,300/रूपये समन शुल्क लिया गया। जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले के विभिन्न मार्गो में SST निगरानी टीम का गठन किया गया है जो चेक पोस्ट में 24 घंटे तैनात हैं विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसटी टीम का गठन किया गया है। SST निगरानी दल निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार व्यय, अवैध शस्त्रों, गोला बारूद, शराब वितरण या परिवहन एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेगी। SST निगरानी टीम 24 घंटा कार्यरत रहेंगे।SST निगरानी टीम बेमेतरा जिले में नाका/चेक पोस्ट, परपोड़ी कुरुलू चौक, साजा बड़ा पुल के पास बिरनपुर, चौंकी देवकर नवकेशा तिराहा, बेमेतरा टेमरी तिराहा टेमरी, बेरला लिमाही चौक बहेरा, चौकी कंडरका पठारीडीह खारुन नदी पुल के पास, नांदघाट तरपोगी तिराहा, नवागढ़ गाडामोड़ तिराहा, चौकी खड़सरा बेतर उमरिया चौक, नांदघाट बस स्टैंड संबलपुर में तैनात हैं। इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरी. अजय कुमार सिन्हा, उप निरी. परवासी यादव, SST निगरानी टीम कृषि विस्तारक अधिकारी किशन बंजारा, प्रधान आर. पवन राजपूत, आर. विकास मिश्रा एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।