बेमेतरा ,,, सामान्य निर्वाचन 2023 में एक भी मतदाता मतदान से वंचित न हों, इसके लिए बेमेतरा जिले में विभिन्न प्रचार माध्यमों व गतिविधियों के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है। अभियान में तेजी लाने के लिए सीईओ जिला पंचायत व जिला स्वीप नोडल अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने आज जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता की अपील की, उन्होंने इस अवसर पर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य सामग्री लेने आये नागरिकों से मतदान देने की अपील की | उन्होंने आम नागरिकों कों सम्बोधित करते हुये कहा की बेमेतरा जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, (स्वीप) चलाया जा रहा है। यह मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। स्वीप गतिविधियां संचालित होने से शतप्रतिशत मतदान हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में सहयोग करने कहा। उन्होने कहा कि जिले की तीनों विधानसभा में शत- प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही मतदेय स्थलों पर दिव्यांग जनों, वरिष्ठ नागरिकों की पहुंच सुगम बनाने की व्यवस्था की जा रही है। अभियान के तहत जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन समुदाय एवं ग्रामीणों में मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा |