ध्वनि विस्तारक यंत्र वाहन, रैली, जुलुस, नुक्कड़ सभा, आमसभा की अनुमति हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

दुर्ग/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र वाहन, रैली, जुलुस, नुक्कड सभा, आमसभा इत्यादि की अनुमति जारी करने हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग के संशोधित आदेश के तहत् विधानसभा- 66 वैशालीनगर में उक्त कार्य के लिए तहसीलदार धमधा एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर विधानसभा 66 वैशालीनगर राधेश्याम वर्मा मो.न. 8225989859 को सहायक नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग आफिसर राधेश्याम वर्मा के माध्यम से नस्ती प्रस्तुत किया जाएगा। अनुमति जारी किये जाने के लिए खनिज शाखा प्रोग्रामिंग असिस्टेंट भूषण लाल साहू मो.नं. 7587339656, आदिवासी विकास सहायक ग्रेड 03 संध्या कोल्हे मो.न. 7225047771, आदिवासी विकास कम्प्यूटर ऑपरेटर रीवानंद सिन्हा मो.न. 9685105423, आदिवासी विकास भृत्य संजय कुमार साहू मो.नं. 9770335593, आदिवासी विकास भृत्य टंकेश्वर शर्मा मो.न. 7999330799 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

 

समाचार क्रमांक 1275
ःः000ःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *