बेमेतरा,, पुलिस चौकी मारो में दिनांक 12. 10. 2023 को प्रर्थिया चौकी हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 11. 10. 2023 को इसके पूरे परिवार घर से बाहर अपने-अपने काम में निकल गए थे इसकी बेटी उम्र करीबन 13 वर्ष जो दिमाग से कमजोर एवं ठीक से बोल नहीं पाती है घर में सुबह 9 बजे अकेली थी कि इस समय कार्तिक राम साहू घर में घुसकर उसका एवं अपना कपड़ा उतार कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट में अपराध सदर धारा 450, 376, 511 भादवि, 6, 8 पास्को एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल के द्वारा डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं चौकी स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान जिला बेमेतरा पुलिस चौकी मारो क्षेत्रांतर्गत रहने वाले आरोपी कार्तिक राम साहू पिता महेश साहू उम्र 47 वर्ष को दिनांक 13.10.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि डी.एल. सोना, प्रधान आरक्षक राजकुमार चौबे, महिला प्रधान आरक्षक अनुपमा दुबे, आरक्षक भुषण सिंह, साधराम कौशल, देवनाराण्यण साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।