वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज दोपहर 2 बजे से है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वैसे, भारत का विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड दमदार है. भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे विश्व कप में 7 मैच हुए हैं और सभी भारत ने जीते हैं. IND vs PAK ये दोनों टीमों के बीच विश्व कप में आठवीं टक्कर होगी. पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी दिख रहा है. डेंगू से उबरने के बाद शुभमन गिल इस मैच में खेल सकते हैं. ये भी देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस मैच में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है.
भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए अब तक विश्व कप का सफर एक सा रहा है. भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं. भारत ने जहां ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया तो वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को शिकस्त दी थी. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले पांच वनडे में से भारत ने 4 जीते हैं. दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अबतक 7 मैच हुए हैं और सभी भारत ने जीते हैं.
भारत के लिए अच्छी बात ये है कि शुभमन गिल जो डेंगू के कारण वर्ल्ड कप 2023 के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे. वो अब रिकवर हो चुके हैं और उनके पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना है. अहमदाबाद पहुंचने के बाद गिल ने बैटिंग का अभ्यास किया है. अगर वो किसी कारण से नहीं खेलते हैं तो फिर ईशान किशन ओपनिंग करेंगे. ईशान का हालिया रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा है. उन्होंने विश्व कप से पहले एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकल में हुए मैच में 82 गेंद में 81 रन की पारी खेली थी. यानी वो नई गेंद से शाहीन शाह अफरीदी का सामना कर सकते हैं. मोहम्मद शमी भी खेल सकते हैं.
शाम को अहमदाबाद में ड्यू (ओस) हो सकती है. इसका मतलब साफ है कि जो टीम पहले बैटिंग करेगी, वो ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगी. भारत-पाकिस्तान का मैच काली मिट्टी की पिच पर हो सकता है. अब तक विश्व कप में अहमदाबाद में एक ही मैच हुआ है, जिसमें न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया था. उस मैच में रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने नाबाद शतक ठोके थे. ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच में भी रनों की बारिश देखने को मिल सकती है.
कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ ‘विराट’ रिकॉर्ड
विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. कोहली पाकिस्तान के खिलाफ आठ वर्ल्ड कप (वनडे+टी20) मैचों में केवल एक बार 50 या उससे कम स्कोर पर आउट हुए हैं. 2011 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में मोहाली में कोहली 9 रन बनाकर आउट हो गए थे.
भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए अब तक विश्व कप का सफर एक सा रहा है. भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं. भारत ने जहां ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया तो वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को शिकस्त दी थी. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले पांच वनडे में से भार ने 4 जीते हैं. दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अबतक 7 मैच हुए हैं और सभी भारत ने जीते हैं.
शाम को अहमदाबाद में ड्यू (ओस) हो सकती है. इसका मतलब साफ है कि जो टीम पहले बैटिंग करेगी, वो ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगी. भारत-पाकिस्तान का मैच काली मिट्टी की पिच पर हो सकता है. अब तक विश्व कप में अहमदाबाद में एक ही मैच हुआ है, जिसमें न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया था. उस मैच में रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने नाबाद शतक ठोके थे. ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच में भी रनों की बारिश देखने को मिल सकती है.