देवरीबंगला / तहसील के ग्राम पिंनकापार निवासी मलय चौधरी ने सिम्स मेडिकल कॉलेज बिलासपुर से एमबीबीएस उत्तीर्ण कर घर लौटे हैं। उन्होने प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण स्तर से प्राप्त की है। मलय चौधरी ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद भी उद्देश्य एवं भावना अच्छी हो तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है। डॉक्टर बनकर ग्रामीण स्तर पर समाज सेवा करना मेरा प्रमुख उद्देश्य है। उन्हें डॉक्टर की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। मलय कृषक पिता संजीव चौधरी व माता धनेश्वरी चौधरी के द्वितीय पुत्र है। मलय के पिता संजय चौधरी ने बताया कि मलय छात्र जीवन से ही मेघावी रहा है। संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने कृषक परिवार के बेटे की सफलता पर कहा कि डॉक्टर बेटा समाज सेवा कर गांव व परिवार का नाम रोशन करेगा। मलय चौधरी की सफलता पर जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर, गिरीश चंद्राकर, केजूराम सोनबोईर,ललित हिरवानी, भूषण मारकंडे, जीवन कश्यप, भूषण यादव, सुनील गोलछा, संतुराम पटेल, भोजराम साहू, ढाल ठाकुर, ऐनकुमार साहू, इंदरमन देशमुख ने हर्ष व्यक्त किया है।