पाटन ,,,,नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 के भाजपा नेता पूर्व सभापति राधिका कोसे द्वारा कांग्रेस प्रवेश कर लेने खबर सोशल मीडिया में सुबह से चल रही थी ,श्री कोशे के द्वारा कांग्रेस प्रवेश कर लेने पर पाटन नगर के राजनीतिक गलियारों में अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी लोग दे रहे थे पर कुछ घंटों के बाद ही भारतीय जनता पार्टी के तरफ से नगर पंचायत में नेता प्रतिपक्ष योगेश भाले,नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष दामोदर चक्रधारी, युवा मोर्चा के मध्य मंडल महामंत्री सागर सोनी एवम भाजपा कार्यकर्ता लोकेंद्र देवांगन ने पूर्व पार्षद राधिका कोसे के हवाले से बयान जारी कर कहा है कि वार्ड 14 के पूर्व पार्षद भाजपा कार्यकर्ता किसी समस्या को बताने और उस समस्या का निराकरण कराने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप के निवास गए थे तो वहां पहुचने पर श्री कोसे को कांग्रेसी गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया गया और उनका फ़ोटो ले के सोसल मीडिया के माध्य्म से उसका प्रचार किया गया । इस विषय में नेता प्रतिपक्ष योगेश भाले के अनुसार कि इसकी जानकारी लगते ही संज्ञान लिया तो राधिका कोसे ने बताया की उन्हे धोखे से कांग्रेस का गमछा पहनाकार कांग्रेस प्रवेश करने प्रचारित किया गया राधिका कोषे ने नगर पंचायत में नेता प्रतिपक्ष के समक्ष अपनी बात बताई एवम श्री कोसे ने भाजपा पर ही अपनी निष्ठा, समर्पण होने की बात कही श्री कोसे को शोशल मीडिया में कांग्रेस प्रवेश प्रचारित खबर मालूम भी नही था क्योंकि वे सोसल मीडिया में नही है l उसके बाद राधिका कोशे के निवास जाकर नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले नगर पंचायत पाटन के पूर्व उपाध्यक्ष दामोदर चक्रधारी जी मध्य मंडल के युवा मोर्चा महामंत्री सागर सोनी , लोकेंद्र देवांगन ने पुनः भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहना कर उनका पार्टी में प्रवेश कराया भाजपा कार्यकर्ताओ ने कहा कि राधिका कोसे पहले भी हमारे पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ता रूप में कार्य कर रहे है और आगे भी भाजपा से जुड़कर काम करने के लिए कटिबद्ध है । कांग्रेस हार के डर से जिस तरह का कार्य कर रहीं है इससे यह तो सत्य है कि विजय बघेल का जीत और एवम पूरे प्रदेश में भी जीत होगी
भाजपा के पूर्व पार्षद द्वारा कांग्रेस प्रवेश की चर्चा चली, पर कुछ देर में ही भाजपा के तरफ से कहा गया कि यह सत्य नहीं,
