एसएसटी और एफएसटी टीम को निर्वाचन एप पोर्टल का दिया प्रशिक्षण

बेमेतरा /. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2023 कार्यक्रम जारी होने के आज दूसरे दिन ज़िला और पुलिस प्रशासन के स्टेटिकल सर्विलांस टीम (एसएसटी) और फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) के दलों के सदस्यों को कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा की उपस्थित में सी विजिल (cViGil) , Election Seizure Management System (ईएसएमएस ) निर्वाचन जब्ती प्रबंधन प्रणाली मोबाइल ऐप्प और डेसबोर्ड लॉगिन का मास्टर ट्रेनर एवं ज़िला आईटी नोडल श्री रोहित चन्द्रवंशी,ज़िला सहायक नोडल आईटी नोडल श्री महेंद्र वर्मा ने प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने सुविधा एंड एनकॉर ऑनलाइन नॉमिनेशन के पोर्टल प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। ज़िले के रिट्र्निग ऑफिसर, सहायक रिट्र्निग ऑफिसर और प्रोग्राम , ऑपरेटर को ऑनलाइन नोमिनिज़शन एनकॉरसुविधा ऐप का विस्तार से बताया। पहली बार विधानसभा निर्वाचन के लिए एक नयी (ईएसएमएस)निर्वाचन जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू की जा रही है, ताकि प्रलोभन मुक्त निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बढ़ाई जा सके। इस ऐप के बारे में सभी जानकारी डी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *