जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता 2023 में पाटन विकासखंड ने रिकॉर्ड कायम किया।

पाटन कला उत्सव विकास संयोजक मोहित कुमार शर्मा ने बताया कि पाटन विकास मे समग्र शिक्षा के बैनर तले राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेश परिपालन मे जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय कुमार जायसवाल जी के आदेशानुसार एवं जिला नोडल अधिकारी सुश्री प्रतिष्ठा शुक्ला जी के मार्गदर्शन सह विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री टी. आर.

जगदल्ले एवं विकास खंड नोडल अधिकारी श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल ए.बी.ई.ओ.के साथ जिला समन्वयक डाँ.सरिता श्रीवास्तव का विशिष्ट सहयोग से कक्षा नवमी से बारहवीं तक अध्ययन करने वाले छात्रों ने विद्यालय स्तर से जोन स्तर एवं जोन स्तर से विकास खंड स्तरीय आयोजन मे सहभागिता दी, छात्रों के मनोबल बढ़ाने मे पाटन जनपद के सम्मानित उपाध्यक्ष माननीय श्री देवेन्द्र चन्द्रवंशी एवं एस.एम.डी.सी.जामगांव एम.श्री अनिल चन्द्राकर जी का सहयोग रहा, इनके पावन उपस्थित मे दस विधाओं मे एक बालक एवं एक बालिका का चयन उत्कृष्टता के आधार पर किया गया । तदोपरांत जिला स्तरीय आयोजन में सहभागिता देते हुए उत्कृष्टता का परिचय दिया है। जिला स्तरीय आयोजन मे संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग श्री आर.एल.ठाकुर जी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल जी,श्री अजय पिल्लई जी सहायक संचालक राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ एवं स्थानीय प्राचार्य श्री अमिताभ दास जी ने अपने-अपने उद्बोधन के माध्यम से समस्त प्रतिभागियों को विभिन्न उदाहरणों के साथ मनोबल बढ़ाने में सहयोग किया।जिला स्तरीय आयोजन में हमारे विकास खंड के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता देने के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।चयनित प्रतिभागी है…..*अवनद्ध वादन**बालिका संवर्ग -तारणी धीवर सेजस मर्रा*स्वर वादन*-बालक संवर्ग सीमन्त साहू सेजस जामगांव आर ए बालिका संवर्ग भूमिका चंद्राकर सेजस जामगांव आर*लोक गायन*-बालक संवर्ग भूपेश देवांगन सेजस पाहन्दा एवंबालिका संवर्ग मे राधिका यदु,सेजस अमलेश्वर*शास्त्रीय नृत्य*-बालिका संवर्ग गीतिका चक्रधर शिवोम सांकरा एवं बालक संवर्ग मेविशु कुमार-उमावि गब्दी *लोकनृत्य*-वंश कुमार ठाकुर सेजस रानीतराई*एकल अभिनय*-कैलाश साहू सेजस पाहन्दा*स्थानीय खेल खिलौने*-लोकेश्वरी सेजस रानितराई इस आयोजन के लिए सह संयोजक श्री लखेश्वर साहू, निर्णायक समूह मे सेवा निवृत्त शिक्षक परस राम साहू, श्री कृष्ण कुमार धुरंधर, श्री देवेन्द्र बंछोर, डाइट से व्ही आर.मूर्ति सर, खिलेश वर्मा, महेंद्र बहादुर, शुशील सूर्यवंशी, तिवारी सर प्राचार्य जामगांव एम. बद्री चन्द्राकर, महेंद्र कुमार वर्मा के साथ सभी आदरणीय प्राचार्य, सीएसी,सांस्कृतिक प्रभारी और बच्चों का विशिष्ट योगदान रहा।सभी को हार्दिक बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएं आयोजन म़ंडल की ओर से दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *