तेंदुआ के खाल के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार…उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व एन्टी पोचिंग टीम टीम की कार्यवाही

  • ओडिशा सीमा तेतलखुटी और गोहरापदर में पकड़े गए तस्कर
  • तेंदुआ का खाल बरामद 7 लोग कर रहे थे तस्करी 2 गिरफ्तार 5 आरोपी फरार
  • फरार तस्करों की तलाश में जुटी एन्टी पोचिंग टीम

गरियाबंद@लोकेश्वर सिन्हा। दिनांक 06.10.2023 को राज्य स्तरीय उड़न दस्ता एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि ओडिशा – छत्तीसगढ़ सीमा तेतलखुटी और गोहरापदर के बीच मार्ग पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा वन्यप्राणी तेन्दुआ की खाल का तरकरी खरीदी बिक्री करने वाले हैं। सूचना पर तत्काल उदंती सीतानदी टाईगर रिवर्ज गरियाबंद की गठित एन्टी पोचिंग टीम और गरियाबंद जिला पुलिस सईबर सेल के समन्वय से टीम तेतलखुंटी गोहरापदर मार्ग पर शाम 7 बजे पहुंची। संदिग्ध 6-7 व्यक्ति मोटर सायकल पर बोरी में कुछ रखे हुये थे एवं टीम को देखकर वापस उड़ीसा की ओर भागने लगे. टीम उनके पीछा करते हुये सिनापाली होते हुये बोर्डन से आगे मेन रोड़ में देर रात एक व्यक्ति (1) कंदर्प राणा व. भिकारी राणा निवासी नुवापाड़ा (उड़ीसा) को 01 नग तेन्दुआ के खाल (सिर से पुछ की लम्बाई २ मी चौड़ा 0.26 मी पुंछ की लम्बाई 70 से मी चारों पैर सलामत तीर से मारने का निशान 4 सेमी लंबा ) और दो नग मोटरसायकल के साथ पकड़ा गया। कंदर्प राणा की शिनाख्त पर इनके अन्य 05 साथियों का भी तस्करी एवं खरीदी-बिक्री करने में संलिप्त होना बताया गया, जो फरार हो गये हैं जिसकी खोजबीन की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 7 अक्टूबर २०२३ की सुबह द्वितीय आरोपी मोहन व हलघर जाति-बजारा ग्राम- ब्रम्हणीगुड़ा (उड़ीसा) को एन्टी पोचिंग टीम एवं उड़न दस्ता टीम द्वारा पकड़ा गया जबकि बाकी आरोपी मौके से फरार पाए गये जिसकी सूचना खरिआर वनमंडल अधिकारी (ओडिशा) को दी गयी। पकड़े गये आरोपी (1) कन्द्रपा राणा व भिकारी राणा नुवापाड़ा (उड़ीसा) (2) मोहन व हलधर जाति-बंजारा ग्राम-ब्रम्हणीगुडा (उड़ीसा) को बोडेन पुलिस थाने में सूचना देकर पूछताछ करने के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर लाया गया अपराध कबूल करने पर उनके विरुद्ध वन अपराध पी.ओ.आर. क्र. 179/04 दिनांक 07.10.2023 पंजीबद्ध कर आज दिनांक 07.10.2023 को विवेचना अधिकारी श्री चन्द्रबली ध्रुव उपवनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर के द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक दण्डाधिकरी प्रथम श्रेणी देवभोग के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *