खबर हेमंत तिवारी पांडुका/ वन परिक्षेत्र पांडुका से लगे पैरी नदी का पार कर एक बार फिर एक नर दंतेल हाथी वन परिक्षेत्र पांडुका के कुगदा वा पोंड परिसर में घुस आया है ।ये वही हाथी है जो पहले भी यहां विचरण करते आ रहे हैं इस प्रकार हाथी के आमद से एक बार फिर शांत पड़े पांडुका परिक्षेत्र फिर कर्मचारी अधिकारी की चहल कदमी बढ़ गई है हालांकि हर बार की तरह वन विभाग परिक्षेत्र अधिकारी पाण्डुका मोबाइल एवं व्हाट्सएप ग्रुप सहित सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है वर्तमान में हाथी अभी कुगदा गांव के पक्की सड़क से होते हुए पोंड , आसरा घटकर्रा ,नागझर डीही गांव की ओर बढ़ रहे हैं।जो पूर्व की भांति नेशनल हाईवे 130 पर कर वह अपने पुराने रूट कुमहरमरा साकरा तौरेंगा मुरमुरा के खेतों को बर्बाद करते से होते हुए फिर से झरझरा जंगल जाएगा एवं पीछे-पीछे इसके अन्य दो साथियां आ जाएंगे बता दे कि इन दिनों धान की बालियां निकल चुकी है और अधिकतर खेतों में धान की बालियां पक रही है ऐसे में कटाई के लिए तैयार हुए फसल को एक बार फिर हाथी बर्बाद करेगा। मुआवजा वन विभाग से तो मिलता है पर उतना नहीं मिल पाता जितना नुकसान होता है इस वजह से किसान मुआवजा के लिए आवेदन नही लिखते बल्कि उससे ज्यादा फायदा तो उन्हें धान बेचने एवं बोनस मिलने से हो जाता है बाहर हाल हाथी की आगमन से विभाग अलर्ट मोड पर है ।और मुनादी करा दी गई होगी तथा सोशल मीडिया में जानकारी दी जा रही है।