मंत्री रविन्द्र चौबे के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत कुम्हीगुड़ा में समूह जल प्रदाय कार्य होगा शुभारंम्भ

पूरा होने पर 85 गांव के 18805 घरों में लगेगा नल कनेक्शन 80 हजार से अधिक लोगों को उपलब्ध होगा शुद्ध जल

बेमेतराजल संसाधन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के मुख्य अतिथ्य में बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत कुम्हीगुडा में प्रातः 10ः30 बजे जल शुद्धिसंयत्र स्थल पर समूह जलप्रदाय कार्य का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा करेंगे। सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हीगुडा श्रीमती सरोज यादव विशिष्ट अतिथि शामिल होगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन के तहत 85 गांव के 18805 परिवार के घर नल कनेक्शर लग जायेगा। इस प्रकार लगभग 80 हजार परिवार के सदस्यों को शुद्ध जल मुहैया होगा। इस पर 107 करोड़ से अधिक राशि व्यय होगी।
कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर.के. धनंजय ने बताया कि इस योजनों को 12 माह में पूरा कर लिया जायेगा। इसमें 85 गांव के 18805 घरों में नल कनेक्शन दिये जायेगे। जिससे 80 हजार से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *