**सुनील नामदेव बेमेतरा*बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेमेतरा नगर के वार्ड क्रमांक -01 में मुख्य मंत्री के घोषणा के अनुरूप गिरौधपुरी के मॉडल स्वरुप नवनिर्मित सतनाम चौंक का लोकार्पण समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.. कार्यक्रम का शुभारंभ परम् *पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी* के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित सतनाम चौंक का लोकार्पण कर उपस्थित जनसमूह को हार्दिक बधाई दी..