पाटन.जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत बठेना में सरपंच पति की शिकायत करने के लिए गुरुवार को बठेना के ग्रामीण जनपद कार्यालय पाटन पहुँचे जिसकी शिकायत सीईओ पाटन से की है ।
ग्रामीणों ने सरपंच पति के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि गाँव में किसी भी कार्य को लेकर सरपंच पति हस्तक्षेप करता है एवं ग्रामीण जन के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकी देने का आरोप लगाया है । जिस पर पंच के साथ ग्रामीण आज जनपद कार्यालय पहुँच कर इसकी शिकायत किया गया। शिकायतकर्ताओं ने बताया जाता है कि सरपंच पति दुष्यंत वर्मा शिक्षाकर्मी वर्ग 3 में है सरकारी नौकरी में है इसके बाद भी गांव के कार्यो में हस्तक्षेप करना पंचों को धमकी देना ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करता है । पंचों के साथ सभी ग्रामीणों में उचित कार्यवाही की मांग की है। शिकायत करने वालो में मुख्य रूप से मोहन चन्द्रवँशी, सुरेश साहू ,कल्याणी, सेवक राम वर्मा, सुनिता, सविता, मदन धनकर, गोविंद वर्मा ,कृष्णा मांडले,भीषम धीवर सहित अन्य शामिल है।