रायपुर, पितृपक्ष द्वितीया श्राद्ध को बेटी बचाओ मंच महादेव घाट तथा रायपुरा परिक्षेत्र ने पूर्वजों की शांति और प्रसन्नता के लिए समर्पित किया। मंच पदाधिकारी महादेव घाट में एकत्र होकर उड़द दाल के बडा और पुड़ी का होम देकर पूजन किया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने बताया की पितृ पक्ष हमारे पूर्वजों को समर्पित है। पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान कर उन्हें प्रसन्न कर आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। परिवार के लिए यह शुभ होता है। पूजन, हवन पश्चात परिक्षेत्र अध्यक्ष रत्ना शर्मा तथा प्रमिला कोपुलवार ने सभी पदाधिकारियो को एक साथ बैठाकर उड़द का बड़ा, पूड़ी और सब्जी परोसा । दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उक्त अवसर पर विशेष रूप से परिक्षेत्र अध्यक्ष रत्ना शर्मा, प्रमिला कोपुलवार,वीणा तिवारी, सुधा शर्मा, शारदा मिश्रा, गीता विश्वकर्मा, कल्याणी यदु, सरस्वती साहू, उषा तिवारी, सुमन ठाकुर, सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
ललित मिश्रा
प्रदेश अध्यक्ष