जवाहर नवोदय विद्यालय पाण्डुका में कला उत्सव 2023-24 कार्यक्रम हुआ संपन्न

खबर हेमंत तिवारी

पाण्डुका /जवाहर नवोदय विद्यालय पाण्डुका, जिला-गरियाबंद में दिनांक 22 सितंबर से 23.सितंबर तक दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला उत्सव 2023-24 संपन्न हुआ। जिसमें रायपुर संकुल के 23 विद्यालय सम्मिलित हुए। विभिन्न विधाओं में लगभग 350 विद्यार्थी, 35 संरक्षक शामिल हुए। शास्त्रीय गायन बालक वर्ग में शेख मोहम्मद सिब्तैन रजा जनवि. गरियाबंद एवं बालिका वर्ग में खुशी सून्यानी जनवि. झारसुगुड़ा, स्वर वाद्य बालक वर्ग में मोहेन्द्र कुमार साहू जनवि. गरियाबंद एवं बालिका वर्ग में स्मृति यदु जनवि. गरियाबंद, अवनद्य वाद्य बालक वर्ग में हर्षित नायक जनवि. दुर्ग एवं बालिका वर्ग में सृष्टि महंत, जनवि. रायपुर, लोकगीत गायन बालक वर्ग में जयेश साहू जनवि. धमतरी एवं बालिका वर्ग में नेहा बारले जनवि. दुर्ग, शास्त्रीय नृत्य बालक वर्ग में समीर साहू जनवि. बस्तर एवं बालिका वर्ग में स्मृति शिखा सेठ जनवि. झारसुगुड़ा, लोकनृत्य बालक वर्ग में आशीष लकरा जनवि. सुंदरगढ़ एवं बालिका वर्ग में तनिशा धु्रव जनवि. राजनांदगाँव, एकल अभिनय बालक वर्ग में यश कुमार कंवर जनवि. गरियाबंद एवं बालिका वर्ग में शिखारानी बाग जनवि. बरगढ़, दृष्यकला द्विआयामी बालक वर्ग में पुश्पेन्द्र साहू जनवि. रायपुर एवं बालिका वर्ग में मिताली वामन जनवि. रायपुर, दृष्यकला त्रिआयामी बालक वर्ग में समीर ठाकुर जनवि. गरियाबंद एवं बालिका वर्ग में तमन्ना सलामे जनवि. कोण्डागाँव, स्थानीय खेल और खिलौने बालक वर्ग में भानुप्रताप मरकाम एवं बालिका वर्ग में प्रभाज्योति मुंडा जनवि. सुंदरगढ। इन सभी प्रतिभागियों का संभाग स्तरीय कला उत्सव 2023-24 के लिए जनवि अमरकंटर जिला-अनुपपुर के लिए चयन हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री महेन्द्र राम ने सभी विजेता प्रतिभागियों को मेंडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर संभाग स्तर पर चयन होने पर शुभकामनाएॅंदिये हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के सभी कर्मचारियों श्री यू.के. राठिया, श्री के. दलेई, श्री आर.एन. सोन, श्री एन.के.कपाड़िया, श्री सिद्धांत राज, श्री अनिल कुमार सिन्हा, श्री लोकेश कुमार, श्री अमरसिंह ठाकुर श्री अमित कुमार देवांगन श्री मोती लाल, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री सागर सोनकर, श्री टानिक राम, श्री देवेन्द्र यादव, श्री संजय कुमार यादव, श्री राकेश कंडरा, श्री बाबूलाल खैरवार, श्री मुके’ श्री यशवंत कुमार साहू, श्री दुर्योधन साहू एवं श्री शिव साहू श्रीमती ए. ममता, श्रीमती कल्पना बोरकर, श्रीमती मीरा एमरोज, श्रीमती वंदना केषकर, डाॅ. कल्पना सिंह, सुश्री मानसी अग्रवाल, सुश्री नमिता दलाई, सुश्री रंजना यादव, जनवि. गरियाबंद में कक्षा ग्याहरवीं के छात्र-छात्राओं एवं माइग्रेशन में आये जनवि. अहमदाबाद गुजरात के विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल एवं सुनियोजित संचालन के लिए हमारे विद्यालय के प्रशिक्षित स्नातक संगीत शिक्षक श्री एम.के. पाण्डेय एवं कला शिक्षक डाॅ. ठाकुर राम साहू सर का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *