पाटन थाना क्षेत्र में मोबाईल के माध्यम से सट्टा-पट्टी लिखने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपियों से 08 नग मोबाईल एवं 59550 रूपये नगदी रकम बरामद।
  • ए.सी.सी. यू. एवं थाना पाटन की संयुक्त कार्यवाही

पाटन। दुर्ग जिले में जुआ सट्टा के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) के द्वारा सट्टे के कारोबार संचालित करने वालों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक, (क्राईम) राजीव शर्मा (रा.पु.से.) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारो पाटन देवांश सिंह राठौर द्वारा पाटन अनुविभाग अंतर्गत जुआ सट्टा कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में प्रभारी ए.सी.सी. यू निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक राजकुमार लहरे के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा सट्टे का संचालन करने वालों को चिन्हांकित सतत निगाह रखी जा रही थी विशेष सूत्र भी लगाये गये थे । इसी दौरान विशेष सूत्र से सूचना प्राप्त हुई की थाना पाटन क्षेत्रांतर्गत कुछ लोग आम जनमानस से छुपकर गुप्त रूप से मोबाइल फोन के माध्यम से कुछ अंकों पर रूपये पैसे लिखकर हार-जीत का दांव लगा कर सट्टा पट्टी लिखने का कार्य कर रहे है सूचना पर टीम द्वारा दिनाक 26. 09.2023 को अभियान चलाकर आरोपी (01) महेन्द्र पेंडरिया निवासी इंदिरा नगर पाटन, (02) देवा उर्फ दुर्गेश कुमार थीवर, ग्राम पाटन (03) खूब चंद कश्यप निवासी ग्राम अखरा (04) रामनारायण टंडन (05) डोनेश्वर साहू निवासी ग्राम खम्हरिया को घेराबंदी कर पकड़ा गया पकड़े गये आरोपियों द्वारा सट्टा पट्टी पर अंक लिखकर रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का खेल खिलवाना स्वकीकार किया। आरोपियों से पृथक-पृथक महेन्द्र पेंडरिया से 02 नग (विवो एवं ओपो कम्पनी) का मोबाईल फोन कीमती 20000/- रू नगदी रकम 15000/- रू. एवं सट्टा पट्टी (02) देवा उर्फ दुर्गेश कुमार वर से 02 नग (रेडमी एवं दिवो कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती 17000/- रू., नगदी रकम 2200/- रू. एवं सट्टा पट्टी (03) खुब चंद कश्यप से 01 नग ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती 8000/- रू., नगदी रकम 2700/- रू. एवं सट्टा पट्टी (04) रामनारायण टंडन से 01 नग एम आई कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती 8000/- रू., नगदी रकम 2150/- रू. एवं सट्टा पट्टी (05) डोनेश्वर साहू से 02 नग (विवो एवं ओप्पो कम्पनी) का मोबाईल फोन कीमती 16000/- रू., नगदी रकम 37500/- रूपये एवं सट्टा पट्टी कुल विभिन्न कंपनियों के 05 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 59550 रूपये, जुमला कीमती 128550/- जप्त किया गया है। आरोपियों के दिखा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना पाटन से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्र. आर. रूमन सोनवानी, आरक्षक पंकज, राजकुमार चंद्रा, मेघराज चेलक, अश्वनी कुमार, अजय एवं थाना पाटन से उनि जे. डी. कुरेशी, उनि चित्रराज ठाकुर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपी :- (01) महेन्द्र पेंडरिया पिता स्व. लीला घर पेंडरिया, उम्र 35 साल निवासी इंदिरा नगर, पाटन, थाना पाटन, जिला दुर्ग (छ.ग.) (02) देवा उर्फ दुर्गेश कुमार धीवर पिता संतोष धीवर, उम्र 24 साल निवासी ग्राम पाटन, थाना पाटन, जिला दुर्ग (छ.ग.) (03) खुब चंद कश्यप पिता नारायण कश्यप, उम्र 37 साल, निवासी ग्राम अखरा, थाना पाटन, जिला दुर्ग (छ.ग.) (04) रामनारायण टंडन पिता गरीचा टंडन, उम्र 35 साल निवासी ग्राम थुमा, थाना पाटन, जिला दुर्ग (छ.ग.) (05) डोनश्वर साहू पिता सुखचैन साहू, उम्र 37 साल, निवासी ग्राम खम्हरिया थाना पाटन, जिला दुर्ग (छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *