पाटन के युवाओ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने को है उत्सुकता-लोकमणी चंद्राकर

ग्राम जमराव में 67 युवाओ ने किया भाजपा प्रवेश

पाटन। विधानसभा के ग्राम जमराव में भारतीय जनता पार्टी उत्तर मण्डल क्षेत्र के युवाओं ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मण्डल एव कैलास यादव महामंत्री की उपस्थिति में एव युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहन साहू एव हरीश साहू के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया। सभी कार्यकर्ताओं का भगवा गमछा एव माला पहनाकर अभिनंदन किया गया l उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष लोकमणी चंद्राकर ने कहा कि युवा पीढ़ी देश के सक्षम नेतृव दमदार छबि के धनी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एव पाटन भाजपा के प्रत्याशी श्री विजय बघेल जी के कार्यकुशलता से प्रभावित है l युवा राजनीति में अपना अवसर तलास रही है उन्हें मालूम है कि हमारा देश मोदी जी और भाजपा के पास ही सुरक्षित हैं l कांग्रेस की विचारधारा सिर्फ परिवारवाद तक ही सिमट गई है l कांग्रेस में लोकतंत्र नाम की कोई विषय नही रह गया है l राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत देश की बुराई करते थकते नही है l कांग्रेस एक ऐसा युवा को अपना नेता बना के रखी है जो सिर्फ देश को बदनाम करने के लिए काम करता है l क्षेत्र की युवा साथी कांग्रेस की रीति नीति को नकारते हुए भाजपा के लोकतांत्रिक प्रणाली से प्रभावित होकर प्रवेश कर रहे है l इन्ही युवाओं के भरोसे भाजपा पाटन विधानसभा में प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त करेगी l अभी क्षेत्र के बहुत सारे युवा साथी आने वाले दिनों में भाजपा प्रवेश करेगी l कांग्रेस में सिर्फ भ्रस्टाचारियो का बोलबाला है l कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता अपने आपको बंधवा मजदूर की तरह महसूस करते है l सभी युवा साथियों का भाजपा में स्वागत और अभिनंदन है l आप सभी साथियों के मान सम्मान में कोई कमी नही होगी l पार्टी के हित लगातार आप करते रहेंगे सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ l उत्तर मण्डल महामंत्री कैलास यादव ने कहा कि हिंदुत्व के मुद्दे पर युवा साथी अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को तैयार है l आज का युवा कल देश का भविष्य है l भाजपा ऐसी पार्टी है जहां हर कार्यकर्ता का सपना पूरा होता है l यहां परिवार वाद की कोई स्थान नही है l भाजपा पार्टी एक छोटे से कार्यकर्ता को भी अपना नेता बना देती है, आप सभी का भाजपा परिवार में हार्दिक अभिनंदन करते है।
कार्यक्रम का संचालन युवामोर्चा के महामंत्री राजू साहू ने एव आभार हरीश साहू ने किया।
इस अवसर पर ललित सोनकर मंडल मंत्री, जनक साहू किसानमोर्चा महामंत्री, रामकुमार साहू उपाध्यक्ष युवामोर्चा
हरीश साहू मंत्री युवामोर्चा, महेंद्र साहू, ठाकुर राम, मोहन निषाद, रामेश्वर साहू तमेश्वर साहू दुलरवा साहू रेशम निषाद शुभम ध्रुव विकास साहू टाकेश्वार साहू रोशन साहू नीलमणी गोस्वामी मिथलेश निषाद सुरेश साहू योगेश साहू परमेश्वर ठाकुर कोमल साहू संजू ठाकुर तिरथ निषाद मोहित सोनकर राहुल साहू रोहित साहू हिमांशु साहू शिवा मोहन साहू भागीरथी साहू मनीष साहू भूषण साहू यशवंत शौक़ नरेंद्र साहू अमित साहू रूपेन्द साहू मेघनाथ साहू टिकम साहू शुभम सोनकर परमानंद साहू जयसूर्या साहू लोमेश साहू खेमचंद साहू बिसाहू निषाद खेलन यादव कोमल साहू तोरण निषाद भूपेन्द्र ठाकुर गजेश साहू मोहित निषाद पीयूष साहू गजेंद्र गोपाल ओमेश लच्मन कैलाश साहू अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *