गणित विभागीय परिषद एवं आमंत्रित अतिथि व्याख्यान का आयोजन

पाटन | शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में विभिन्न विभागों के छात्र परिषद का गठन जारी है | इसी क्रम में गणित विभाग के द्वारा छात्र-परिषद का गठन किया गया | इसका उद्देश्य छात्रों में अकादमिक गतिविधियों के प्रति आकर्षण बढ़ाना और इनकी गतिविधियों में छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना था | इस अवसर पर मुख्य अतिथि कल्याण महाविद्यालय भिलाई नगर के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मयूरपुरी गोस्वामी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ चंद्रोल (फैकल्टी हेड), कल्याण महाविद्यालय भिलाई नगर थे | कार्यक्रम में गणित परिषद के पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्री वसीम कुरैशी (एम एस सी तृतीय

सेमेस्टर), उपाध्यक्ष रुपेश देवांगन ( एम एस सी तृतीय सेमेस्टर), सचिन कु प्रियंका वर्मा ( एम एस सी प्रथम सेमेस्टर), सहसचिव कु जागृति साहू (एम एस सी प्रथम सेमेस्टर), कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार साहू (एम एस सी तृतीय सेमेस्टर) मनोनीत किए गए | इन्हें विभागाध्यक्ष डॉ आर. के. वर्मा ने शपथ ग्रहण करवाया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य-अतिथि डॉ मयूरपुरी गोस्वामी ने दैनिक जीवन में गणित विषय के उपयोग एवं इसके महत्व को रेखांकित किया | इसके पश्चात नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ आर. के. वर्मा (विभागाध्यक्ष, गणित विभाग) ने,बताया कि विद्यार्थियों को गणित में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के पश्चात करियर की अपार दिशाएं एवं संभावनाएं प्राप्त होती हैं | इस बाबत महाविद्यालय के गणित विभाग में निर्मित करियर फ्लेक्स में दी गई जानकारी को छात्रगण सर्च करते हुए अपने करियर की दिशाओं को तय कर सकते हैं | सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को वक्ताओं ने बधाई दी | शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि डॉ मयूरपुरी गोस्वामी के द्वारा बीएससी (भाग एक) के लिए प्रायोगिक प्रश्न पत्र कंप्यूटर पर आधारित अतिथि व्याख्यान दिया गया | इसके तहत पाइथन सॉफ्टवेयर का प्रारंभिक परिचय और कुछ प्रोग्रामिंग से परिचित करवाया गया | इस कार्यक्रम में प्रो डी के भारद्वाज (विभागाध्यक्ष, प्राणी शास्त्र विभाग), प्रो एस के मिश्रा (विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग), एवं प्रो प्रवीण कुमार जैन (विभागाध्यक्ष, वनस्पति विभाग) उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन जैनेंद्र कुमार (अतिथि व्याख्याता गणित) और आवश्यक सहयोग कु प्रिया चंद्राकर (अतिथि व्याख्याता गणित) के द्वारा किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *